मिर्च में भभूतिया रोग की पहचान | powdery mildew disease
मिर्च की फसल में लगने वाला यह रोग वायु जनित रोग हैं। इस रोग के लगने पर पत्तियों की ऊपरी सतह पर सफेद पॉउडर, निचले भाग तथा तनो पर सफेद चूर्ण दिखाई देने लगते हैं। इस रोग के प्रभाव होने पर पौधे की पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं, यह रोग नम वातावरण में ज्यादा फैलता हैं।
मिर्च में भभूतिया रोग नियंत्रण | powdery mildew disease control
अब हम मिर्च की फसल को नुकसान पहुचाने वाले चूर्णिल आसिता (पाउड्री मिल्ड्यू) रोग के नियंत्रण के बारे में कुछ बिन्दुओं के माध्यम से जानेंगे -
- सूप्रीमो (Supremo) :-इसे हमें 3 से 3.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में डाल कर पौधों पर छिड़काव करना चाहिए।
- धानुका गोडीवा सुपर :- (Godiwa Super fungicide) का 200 मिली प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए।
Comments
Post a Comment